आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि अगर मुकेश अंबानी की ओर से उनकी पार्टी को चंदा मिले तो इसे लेने में पार्टी को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि मुकेश अंबानी के चंदे पर भी सामान्य प्रक्रिया लागू होगी। अगर दस लाख रुपए से कम चंदा हुआ तो इसे मुंबई के लोग (पार्टी के) सीधे स्वीकार कर सकते हैं और अगर रकम ज्यादा हुई तो पार्टी की पीएसी इस पर फैसला लेगी।
दिलीप पांडे, प्रवक्ता, आप ने कहा, 'हमें ऑनलाइन कोई भी
व्यक्ति चंदा देता है तो हम उसे ट्रैक नहीं कर सकते। चाहे वह मुकेश अंबानी
ही क्यों न हों। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 'क्लीन मनी' हो।




