Wednesday, 12 February 2014

KG Basin Scam: Mukesh Ambani Name Not Mentioned In FIR On Gas Prices

http://www.bhaskar.com/article/c-99-192651-NOR.html
कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन घोटाले मामले में दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर दिल्‍ली की एंटी करप्‍शन ब्रांच ने आज एफआईआर दर्ज कर ली है। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है एफआईआर में रिलायंस इंटस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम नहीं है। एफआईआर में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्‍पा मोइली का नाम भी शामिल नहीं है। आपको बता दें कि एफआईआर किसी भी मामले में प्राथमिक कार्रवाई होती है। सूत्रों के अनुसार, यह एफआईआर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) व 120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल का नाम एफआईआर में शिकायतकर्ता के रूप में हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और हाइड्रोकार्बन के पूर्व महानिदेशक वीके सिब्बल पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। केजरीवाल का कहना था कि सरकार को रिलायंस के खिलाफ गैस की झूठी कमी पैदा करने और केंद्र के साथ मिलीभगत करके गैस की कीमत बढ़ाने के घपले की शिकायत मिली थी।

for more details visit www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment