Wednesday, 19 February 2014

Aam Admi Party Arvind Kejriwal Mukesh Ambani Yogendra Yadav Latest News In Hindi

 
आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि अगर मुकेश अंबानी की ओर से उनकी पार्टी को चंदा मिले तो इसे लेने में पार्टी को कोई दिक्‍कत नहीं होगी। उन्‍होंने कहा है कि मुकेश अंबानी के चंदे पर भी सामान्‍य प्रक्रिया लागू होगी। अगर दस लाख रुपए से कम चंदा हुआ तो इसे मुंबई के लोग (पार्टी के) सीधे स्‍वीकार कर सकते हैं और अगर रकम ज्‍यादा हुई तो पार्टी की पीएसी इस पर फैसला लेगी। 
 
दिलीप पांडे, प्रवक्‍ता, आप ने कहा, 'हमें ऑनलाइन कोई भी व्‍यक्ति चंदा देता है तो हम उसे ट्रैक नहीं कर सकते। चाहे वह मुकेश अंबानी ही क्‍यों न हों। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 'क्‍लीन मनी' हो।
 

No comments:

Post a Comment