Thursday, 30 January 2014

Latest News In Hindi 1984 Anti Sikh Riots Sikh Organization Protest Against Congress

1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस ऑफिस के बाहर सिख संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में काले झंडे लेकर हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एक बैरिकेड भी तोड़ दिया। (यह भी पढ़ें- लग रहे थे खून के बदले खून के नारे )
http://www.bhaskar.com/article/NAT-latest-news-in-hindi-1984-anti-sikh-riots-sikh-organization-protest-against-cong-4507017-NOR.html

सिख संगठन कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के हाल ही में एक इंटरव्‍यू में दिए गए बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। राहुल ने इंटरव्‍यू में स्‍वीकार किया था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी शामिल रहे होंगे। इन संगठनों की मांग है कि राहुल इन कांग्रेसियों के नाम बताएं और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। प्रदर्शन कर रहे संगठनों में अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) के लोग शामिल थे। उनकी ये भी मांग है कि सीबीआई राहुल का बयान दर्ज करे।
 
दूसरी ओर, देश के कई मौलानाओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन और सोनिया व राहुल के चुनाव क्षेत्रों में उनके खिलाफ काम करने की धमकी दी है। मौलानाओं का आरोप है कि दिल्ली में वक्फ बोर्ड की जमीन को हथियाने में कांग्रेसियों की साजिश है।
 
 

Tuesday, 28 January 2014

AAP Completes One Month: Arvind Kejriwal Promises In One Governance?

अरविंद केजरीवाल सरकार का एक महीना पूरा हो गया है। उन्‍होंने 28 दिसंबर 2013 को दिल्ली के 7वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। केजरीवाल ने सीएम बनने के 48 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए 666 लीटर मुफ्त पानी और बिजली की दरों में 50 फीसदी कमी करने का एलान कर विपक्षियों के होश उड़ा दिए थे।
http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-aap-completes-one-month-arvind-kejriwal-promises-in-one-governance-4504386-PHO.html

केजरीवाल सरकार ने एक महीने में लिए ये अहम फैसले 
 
* 666 लीटर पानी मुफ्त किया और बिजली 50 फीसदी सस्‍ती की  
* केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इनकार किया  
* बिजली कंपनियों का ऑडिट कराने के आदेश दिए 
* मिलेनियम बस डिपोट को यमुना बैंक से हटाया गया 
* रिटेल में एफडीआई के फैसले का विरोध किया 
* भ्रष्‍टाचार निरोधी हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया  
* नर्सरी एडमिशन के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया 
* दिल्‍ली जल बोर्ड के 800 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों के तबादले

Monday, 27 January 2014

Aao Nri Funding Line Dries Up Donors Say They Regret Backing The Party

http://www.bhaskar.com/article/NAT-aao-nri-funding-line-dries-up-donors-say-they-regret-backing-the-party-4504008-PHO.html
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कार्यशैली से नाराज एनआरआई ने पार्टी से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका में रह रहे काफी संख्‍या में एनआरआई ने न केवल पार्टी को फंड देना बंद कर दिया है, बल्कि उन्‍होंने ‘आप’ को वोट देने के लिए माफी भी मांगी है। इसके लिए एनआरआई ने एक फेसबुक पेज (I am Sorry I voted for AAP) बनाया है। इस फेसबुक पेज से करीब 100 सदस्‍य जुड़े हैं। इनमें से काफी ऐसे लोग हैं, जिन्‍होंने ‘आप’ को लाखों रुपए चंदे के रूप में दिए हैं। कई ऐसे एनआरआई, जिन्‍होंने ‘आप’ को चंदा दिया था और वे ‘आप’ के फेसबुक पेज से जुड़े थे, उन्‍होंने खुद को अनफ्रेंड कर दिया है। 
 
कम हुआ पार्टी का फंड

Friday, 24 January 2014

Somnath Bharti Was A Spammer, Know About Him

http://www.bhaskar.com/article/NAT-somnath-bharti-was-a-spammer-know-about-him-4502050-NOR.html
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने धरने और उनकी सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती कानून को अपने हाथ में लेने की वजह से आलोचना झेल रहे हैं। लेकिन भले ही केजरीवाल ने अपने धरने का मकसद दिल्ली पुलिस को अपने मातहत लाए जाने की कोशिश बताया था, लेकिन सभी जानते हैं कि धरने की बुनियाद में भी सोमनाथ भारती ही थे। इस समय सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े 'सिरदर्द' साबित हो रहे हैं। सोमनाथ भारती ने दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में पुलिस के कामकाज में दखल देने की कोशिश की, जिसे कैमरे पर दुनिया ने देखा। इस मामले में सोमनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज उन्हें दोपहर में महिला आयोग के सामने पेश होना है। लेकिन सोमनाथ भारती का कानून में दखल देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले वे कानून तोड़ने के लिए भी आलोचना के घेरे में रहे हैं। मीडिया में सामने आईं रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमनाथ भारती वकील बनने से पहले स्पैम मेल का काम करते थे। वहीं वकील के तौर पर बैंक के फ्रॉड के केस में कोर्ट ने उन्हें सुबूतों के साथ छेड़छाड़ करने पर फटकार लगाई थी।
 

Thursday, 23 January 2014

Latest Hindi News Currency Notes Issued Before 2005 To Be Withdrawn RB

आपके पास अगर ऐसे नोट हैं, जिन पर छपाई का साल दर्ज नहीं है, तो वे आपको बदलवाने होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि साल 2005 से पहले के छपे नोट बदलने होंगे, क्‍योंकि नोटों पर छपाई का वर्ष छापने का सिलसिला 2005 से ही शुरू हुआ है। हालांकि, नोट बदलवाने के लिए अभी वक्‍त है।
http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-latest-hindi-news-currency-notes-issued-before-2005-to-be-withdrawn-rbi-4500368-NOR.html
31 मार्च के बाद नोट चलेंगे या नहीं : नोट चलेंगे क्‍योंकि इन पर लीगल टेंडर रहेगा, लेकिन एक अप्रैल के बाद आप नोट बदलवा सकेंगे  
 
क्‍यों लिया गया यह फैसला : हालांकि आरबीआई ने इस संबंध में स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह फैसला उन लोगों को मुश्किल में डालेगा, जिन्‍होंने बैंक में पैसा नहीं रखा है। 
 

Wednesday, 22 January 2014

Why Kejriwal Has Ended Dharna On Tuesday

http://www.bhaskar.com/article/NAT-why-kejriwal-has-ended-dharna-on-tuesday-4500003-NOR.html
अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों और समर्थकों का दो दिनों का धरना मंगलवार शाम को खत्म हो गया। लेकिन केजरीवाल ने धरना अपनी मांग पूरी हुए बिना ही खत्म कर दिया। केजरीवाल के धरना खत्म होने की असली वजह कुछ और मानी जा रही है। इस धरने को लेकर खुद को अराजक कहने वाले केजरीवाल, उनकी सरकार और पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली के कुछ पुलिसवालों  को सस्पेंड करनी की मांग की थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसमें ढील देते हुए कहा कि इन पुलिसवालों का तबादला कर दिया जाए। लेकिन केंद्र सरकार ने इनमें से कोई भी मांग नहीं मानी। मंगलवार को दिल्ली के मालवीय नगर थाने के एसएचओ और पहाड़गंज पीसीआर वैन के इंचार्ज को छुट्टी पर भेजते ही अरविंद केजरीवाल ने धरना खत्म कर दिया। केजरीवाल ने धरना खत्म होने पर कहा, 'लेफ्टिनेंट गवर्नर साहब ने हमारी मांगें आंशिक रूप से मान ली हैं। यह दिल्ली की जनता की बहुत बड़ी जीत है। दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल करने की दिशा में यह पहला कदम है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार वचनबद्ध है।'

Tuesday, 21 January 2014

Know Why Kejriwal Is On Dharna, The Undeclared Agenda Of AAP

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-know-why-kejriwal-is-on-dharna-the-undeclared-agenda-of-aap-4499131-NOR.html
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस पर अपनी सरकार के नियंत्रण के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं। वे सड़क से ही सरकार चलाने का भी दावा कर रहे हैं। लेकिन पहले दिन उनकी सरकार ने रेल भवन के नजदीक पार्क में बैठकर महज 50 फाइलें निपटाईं। लेकिन प्रशासन के कई अहम काम अटक गए हैं।
 संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप का कहना है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इसके तहत संविधान के दायरे में काम करने की बात है। संविधान के तहत दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है और पुलिस केंद्र सरकार के पास है। ऐसे में इसको लेकर सड़कों पर इस तरह से टकराव नहीं हो सकता। पुलिस को निर्देश देना राज्य सरकार का काम नहीं है। मंत्री अगर पुलिस को निर्देश दे रहे थे तो यह भी पुलिस के कामकाज में दखल है और यह नियम के खिलाफ है। राज्य सरकार को संविधान के तहत जो दायित्व दिया गया है, उन्हें उसका निर्वाह करना चाहिए। पुलिस के कामकाज में वह दखल नहीं दे सकते।
 
सीएम की कुर्सी पर रहते हुए धरने पर बैठने वाले केजरीवाल पर आलोचना का कोई असर नहीं हो रहा है। उन्होंने खुद को एनार्किस्ट (अराजकतावादी) तक करार दे दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के धरने का घोषित एजेंडा दिल्ली पुलिस को उनकी सरकार के नियंत्रण में लाना है। लेकिन जानकारों की राय में केजरीवाल की इस कोशिश का असल मकसद कुछ और है और कुछ हद तक धरना केजरीवाल की मजबूरी भी है।  
 

Monday, 20 January 2014

Aap Aam Admi Party Arvind Kejriwal Protes Against Delhi Police Shinde

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-aap-aam-admi-party-arvind-kejriwal-protes-against-delhi-police-shinde-4498162-NOR.html

दिल्‍ली पुलिस को केंद्र सरकार के बजाय दिल्‍ली सरकार के अधीन किए जाने की मांग को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आंदोलन किए जाने को उनकी राजनीति चमकाने का एक हथकंडा माना जा रहा है। हालांकि, केजरीवाल इसे आजादी की दूसरी लड़ाई बता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि यह आंदोलन दिल्‍ली पुलिस की ज्‍यादती, निष्क्रियता और घूसखोरी के शिकार हर नागरिक के लिए हैं। लेकिन, एक्‍सपर्ट्स उनके इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं। कई समर्थक भी इस तरह के आंदोलन को गलत बता कर उनसे बिदकते लग रहे हैं। 
 
केजरीवाल के ताजा आंदोलन पर क्या है राय 
 
'अगर दिल्ली पुलिस को केजरीवाल की सरकार के मातहत कर दिया जाए तो किसी दिन वे पूरी फोर्स को ही सस्पेंड कर देंगे। पुलिस वालों का तबादला करते रहना कोई समाधान नहीं है। क्या वे अवैध निर्माण को रोक सकते हैं। सस्पेंड करने का मुद्दा सम्मान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत काफी आजाद महसूस करती है। अगर इसे दिल्ली सरकार के तहत लाया जाएगा तो विधायक दखल देने लगेंगे। मौजूदा ढांचा कामयाब है। केंद्र से फंड वगैरह भी अच्छा मिलता है।'

Friday, 17 January 2014

Congress Rahul Gandhi As Prime Minister Nominee

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-congress-rahul-gandhi-as-prime-minister-nominee-4493977-PHO.html
 कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट घोषित करने का प्रस्‍ताव खारिज कर दिया है। उन्‍होंने गुरुवार को हुई कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में कहा- हमारी पार्टी में प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं है। गौरतलब है कि चार राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद खुद सोनिया गांधी ने उचित समय पर पीएम कैंडिडेट के नाम का एलान करने की बात कही थी। इसके बाद 3 जनवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल के लिए रास्‍ता साफ करते हुए खुद को तीसरी बार पीएम पद की रेस से अलग करने की घोषणा की थी, लेकिन गुरुवार को जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई तो पार्टी ने कुछ और ही फैसला ले लिया।
 

Thursday, 16 January 2014

Vinod Kumar Binny Hindi News-Vinod Kumar Binny News

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-binny-attacks-kejriwal-4494547-NOR.html
आम आदमी पार्टी (आप) में बगावत की आंधी चल रही है। विधायक विनोद कुमार बिन्नी (तस्वीर में) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जबर्दस्त हमले किए। आम आदमी पार्टी ने विनोद कुमार बिन्नी के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी की ओर से मीडिया से मुखातिब हुए मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि आप में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। आम आदमी पार्टी के ताज़ा रुख का जवाब देते हुए बिन्नी ने कहा है कि अगर मुद्दे उठाना अनुशासनहीनता है तो वे 100 बार ऐसा करेंगे। योगेंद्र ने कहा कि बिन्नी ने बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। इसी वजह से वे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। योगेंद्र ने यह भी कहा कि पार्टी की बैठकों में बिन्नी ने अपनी चिंताएं कभी जाहिर नहीं कीं। शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अब तक शुरू नहीं होने पर योगेंद्र यादव ने सफाई दी, 'दिल्ली में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी जांच के लिए एक प्रक्रिया चल रही है। हम किसी एक व्यक्ति के खिलाफ जांच नहीं करेंगे। अगर हम किसी एक के पीछे पड़ जाएं तो आप लोग (मीडिया) ही हमारे पीछे पड़ जाएंगे।'

Wednesday, 15 January 2014

Vinod Kumar Binni, Arvind Kejriwal Kumar Vishvash Aam Admi Party Aap Latest News In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/NAT-case-filed-against-kumar-vishvash-and-attack-at-party-office-in-aurangabad-4493614-PHO.html
आम आदमी पार्टी की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। 'आप' विधायक विनोद बिन्नी ने केजरीवाल के उस दावे को खारिज किया है जिसमें लोकसभा टिकट न दिए जाने को उनकी नाराजगी की वजह बताई जा रही है। बिन्नी ने ट्वीट किया, 'यदि अरविंद भाई ने ऐसा कहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है, फिर तो कोई उनसे बड़ा झूठा नहीं है लोकसभा के टिकट की तो कोई बात नहीं थी।' बिन्नी ने कहा है कि उन्होंने कभी न तो पहले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा और न ही अब लोकसभा के लिए पार्टी टिकट की मांग की।

Tuesday, 14 January 2014

Trouble For Aam Aadmi Party From Its Leaders

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-trouble-for-aam-aadmi-party-from-its-leaders-4492880-PHO.html
आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर सबूत के साथ छेड़छाड़ का आरोप है, तो कुमार विश्‍वास का उनकी ही पार्टी में विरोध होने लगा है। 'आप' के दूसरे वरिष्‍ठ नेता प्रशांत भूषण भी कश्‍मीर पर दिए बयान को लेकर निशाने पर हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में 300 सीटों पर लड़ने का एलान कर कांग्रेस-भाजपा जैसे दलों की नींद उड़ाने वाली आम आदमी पार्टी के कई नेताओं का विवादों से ऐसा नाता जुड़ा है कि छूटने का नाम नहीं ले रहा है।

Monday, 13 January 2014

Water Tender Mafia Pose Security Threat To Arvind Kejriwal

http://www.bhaskar.com/article/NAT-water-tender-mafia-pose-security-threat-to-arvind-kejriwal-4491918-PHO.html
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भ्रष्‍टाचार मिटाओ नीति उनके लिए खतरा बन गई है। खुफिया ब्‍यूरो (आईबी) ने दिल्‍ली पुलिस को सूचना दी है कि केजरीवाल की इस नीति से नाराज पानी और टेंडर माफिया उन्‍हें धमकी दे सकते हैं। आईबी ने बताया कि हो सकता है कि वे माफिया केजरीवाल पर हमला भी कर दें। इस सूचना के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को और खतरा पैदा हो गया है। केजरीवाल इस समय बिना जेड श्रेणी की सुरक्षा के काम कर रहे हैं। उन्‍होंने किसी भी प्रकार की सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। 
 
एक अधिकारी के मुताबिक केजरीवाल की घोषणाओं और उनकी भ्रष्‍टाचार विरोधी मुहिम से पानी और टेंडर माफियाओं के बिजनेस पर गहरा असर पड़ रहा है। अधिकारी ने बताया कि ये लोग बिना सुरक्षा के रह रहे केजरीवाल पर किसी भी समय हमला भी सकते हैं। आईबी की इस सूचना के बाद दिल्‍ली पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Saturday, 11 January 2014

Devyani Khobaragare Dispute Latest News

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-devyani-khobaragare-dispute-latest-news-4490228-PHO.html
भारत ने अमेरिका को एक बार फिर जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब दिया। मामला राजनयिक देवयानी खोब्रागडे से जुड़ा है। अमेरिका ने वीसा धोखाधड़ी मामले में देवयानी को राहत देने से इनकार कर दिया। कहा, मुकदमा चलेगा। नाराज भारत ने तुरंत कार्रवाई की। देवयानी को देश वापस बुलाया। इसके बाद एक अमेरिकी राजनयिक को निष्कासित कर दिया। उसे देश छोडऩे के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है। आरोप है कि इस राजनयिक ने देवयानी की गिरफ्तारी से दो दिन पहले उनकी नौकरानी के तीन सदस्‍यों को भारत से बाहर भेजने में मदद की थी। भारत के इस सख्‍त कदम पर ओबामा प्रशासन नाराज हो गया है।

Thursday, 9 January 2014

AAP's Strength Might Turn Into Weekness

http://www.bhaskar.com/article/NAT-aaps-strength-might-turn-into-weekness-4488766-NOR.html
आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले साल 8 दिसंबर से लेकर अब तक एक महीने से ज्यादा के वक्त में राष्ट्रीय स्तर पर जितनी सुर्खियां बटोरी हैं, उतनी अहमियत देश की किसी नई पार्टी को शायद कभी नहीं मिली। 8 दिसंबर को घोषित नतीजों के मुताबिक 'आप' ने दिल्ली विधानसभा में 28 सीटें जीतीं और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई। कॉरपोरेट जगत, राजनीति, समाज सेवा में सक्रिय मशहूर लोगों से लेकर मीडिया की हस्तियां 'आप' में शामिल हो रही हैं। 10 जनवरी से आम आदमी पार्टी 'मैं हूं आम आदमी' नाम से एक अभियान भी शुरू कर चुकी है, जिसके तहत देश भर में सदस्य बनाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि बड़ी तादाद में लोग उससे जुड़ेंगे। जानकार बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी ताकत बनने की ओर बढ़ चली है। देश के शहरी और अर्द्ध शहरी इलाकों में 'आप' के असर से कोई इनकार नहीं कर सकता है। सर्वे भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।

Modi PM Race Kejriwal Rajul Elections Politics News In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/NAT-modi-pm-race-kejriwal-rajul-elections-politics-news-in-hindi-4488523-NOR.html
देश के आठ महानगरों में कराए गए एक सर्वे के मुताबिक बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। लेकिन लोगों का यह भी मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बड़ा उलटफेर कर सकती है। सर्वे के मुताबिक यह नई पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। 
 
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' के लिए मार्केट रिसर्च एजेंसी IPSOS द्वारा किए गए इस सर्वे में शामिल लोगों में से करीब एक तिहाई का मानना है कि 'आप' इन चुनावों में 26 से 50 सीटें जीतेगी, जबकि 26 फीसदी लोगों का मानना है कि यह पार्टी 51 से 100 सीटें जीतेगी। 11 फीसदी लोगों का मानना है कि 'आप' 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी

Tuesday, 7 January 2014

AAP Favours More Quota For Weak And Women In Reservation

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-aap-favours-more-quota-for-weak-and-women-in-reservation-4486825-NOR.html
लोकसभा चुनाव अभी कुछ महीने दूर हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने संवेदनशील मुद्दों को उछालना शुरू कर दिया है। पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने आरक्षण के मुद्दे को हवा दे दी है। योगेंद्र यादव ने कहा है, 'हमारी पार्टी पिछड़ी जातियों और महिलाओं के लिए आरक्षण में ज्यादा कोटे की मांग करेगी।' योगेंद्र के मुताबिक भारत में जाति के आधार पर भेदभाव बहुत ज्यादा है, जबकि उतना ही खराब भेदभाव वर्ग और स्त्री या पुरुष के बीच है। योगेंद्र का कहना है कि उनकी पार्टी समाज के सभी तबकों में भेदभाव के शिकार लोगों की भलाई के लिए काम करेगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कश्मीर में सेना की तैनाती जनता से पूछकर किए जाने की बात कही थी। लेकिन पार्टी के इस रुख से उसका सबसे बड़ा समर्थक वर्ग यानी युवा वोटर नाराज हो सकता है। युवाओं के बीच आरक्षण को लेकर बहस होती रहती है। इनका एक धड़ा इसका प्रबल विरोधी है

Monday, 6 January 2014

Weather News In Hindi Fog Update On 7th January

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-weather-news-in-hindi-fog-update-on-7th-january-4486495-NOR.html
अमेरिका में कड़कड़ाती सर्दी ने लोगों की जिंदगी मुहाल कर दी है। बर्फबारी और सर्दी की वजह से अमेरिका में 20 लोगों की मौत की खबर है। अमेरिका के शिकागो में तापमान अंटार्कटिक महाद्वीप के कुछ हिस्सों से कम हो गया है। अमेरिका में मंगलवार को पारा शून्य से 51 डिग्री नीचे तक गिर सकता है।  समूचा उत्तर भारत इस समय ठंड और कोहरे की चपेट में है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरा से राहत मिली लेकिन सर्द मौसम की मार बरकरार है। मौसम विभाग ने आठ और नौ जनवरी को कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है।

Sunday, 5 January 2014

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-lok-sabha-polls-aap-bjp-congress-politics-news-in-hindi-4485580-NOR.html
लोकसभा चुनाव की आहट से सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस एलान पर पार्टी के नेता हैरान हैं कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने केजरीवाल से उनके इस फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि केजरीवाल को बड़े पैमाने पर प्रोजेक्‍ट करने से लोकसभा चुनाव में फायदा होगा। केजरीवाल की तरह एनसीपी मुखिया शरद पवार ने भी एलान किया है कि वो अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Friday, 3 January 2014

Anna Hazare Seeks Rajnath Singh's Help

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-anna-hazare-seeks-rajnath-singhs-help-4483919-NOR.html
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लोकपाल कानून को लेकर तारीफ करने के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। लोकपाल के लिए जन आंदोलन कर चुके हजारे ने राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखकर उनसे हरियाणा में अपनी मूर्ति लगाए जाने में आ रही अड़चन को दूर करने में मदद मांगी है। अन्ना का कहना है कि उनकी मूर्ति लगने में बीजेपी की हरियाणा ईकाई के एक नेता अड़ंगा लगा रहे हैं।

Thursday, 2 January 2014

Latest News In Hindi Why The PM Decided To Break His Silence

http://www.bhaskar.com/article-ht/NAT-latest-news-in-hindi-why-the-pm-decided-to-break-his-silence-4482993-PHO.html
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आखिरकार आज अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। पीएम आज दिन में 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में करीब 160 पत्रकारों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गुजारिश पर वह जनता को सफाई देने के लिए मजबूरी में तैयार हुए हैं। 
 
अक्सर खास मौकों पर ही मीडिया को संबोधित करने वाले मनमोहन सिंह शुक्रवार को जब प्रेस कॉ़न्फ्रेंस करेंगे तो वह महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने के लिए किए गए सरकार की कोशिशों पर सफाई देंगे। साथ ही वह उन आरोपों पर जवाब देंगे जिनमें लगातार कहा जा रहा है कि यूपीए सरकार लंबे समय से फैसले नहीं ले पा रही है।

Wednesday, 1 January 2014

Latest News For AAP Effect Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal Congress-Bjp

http://www.bhaskar.com/article/NAT-latest-news-for-aap-effect-aam-aadmi-party-arvind-kejriwal-congress-bjp-4481419-PHO.html
भारतीय जनता पार्टी मिशन 272+ ऑनलाइन कैंपेन चला रही है, जिसके तहत आवेदान करने वालों को नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट करने का मौका मिलेगा। इसमें लोगों से पूछा गया है कि भाजपा 2014 लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से 272+ सीटें जीत सकती है। इस कैंपेन के जरिए 2 जनवरी को लोग शॉर्टलिस्‍ट किए जाएंगे और 9 जनवरी को उन्‍हें नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट का मौका मिलेगा। यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा ने आम आदमी पार्टी का फार्मूला चुराया है और भाजपा की क्‍यों 'आप' का स्‍टाइल आजकल हर राजनीतिक दल पर हावी है।